गुजरात टाइटन्स का यह पहला आईपीएल सीजन था पर जिस तरह से उन्होंने इस पूरे सीजन में खेल दिखाया है उससे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि यह टीम अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रही है। कल क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मुकाबले में इस टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की।
गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने गुजरात की टीम के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा जिसके बाद गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुए 3 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
और राजस्थान रॉयल्स पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर बड़े शानदार अंदाज में टाटा आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर गए। गुजरात टाइटन्स की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर अंत तक क्रीज पर डटे रहे और अपनी टीम के लिए उन्होंने यह निर्णायक मैच को जीत लिया।
गुजरात टाइटन्स की जीत के बाद इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखा है और धोनी उनके लिए परिवार के एक सदस्य की तरह हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा धैर्य के साथ खेलना उनके काफी काम लायक़ है
अब फ़ाइनल में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स एकदूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी। टाटा आईपीएल का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाना है और देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस बार का ख़िताब अपने नाम कर पाती है।
