श्रीलंका ने कल पुणे के मैदान में दूसरे टी20 मुक़ाबले में कमाल की वापसी की है और उन्होंने अब ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ी ककर दी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये तीन मुकाबलो की टी20 सीरीज है और सीरीज का अंतिम मुकाबला राजकोट मे खेला जाएगा।
कल के मुकाबले की बात की जाए तो कल गेंदबाज़ों के लिए काफी खराब दिन था जहां कल सभी गेंदबाज़ काफी ज्यादा महँगे साबित हुए थे और खास कर के भारतीय तेज़ गेंदबाजों के लिए ये मैच भुलाने लायक था। अर्शदीप सिंह के लिए तो ये मुकाबला एक बुरे सपने की तरह था।
उन्होंने कल सिर्फ 2 ओवर ही गेंदबाजी करी है और उन्होने उसी में कुल 37 रन खर्च कर दिए जहां अपने इस 12 ओवर मि स्पेल में उन्होंने कल कुल 5 नो बॉल फेंकी है जिस कारण उनका दिन काफी खराब गया था। उन्होंने अपने पहले ओवर में कुल 3 नो बॉल डाली वही जब 19वे ओवर में उन्हें वापिस बुलाया गया तब भी उन्होंने 2 नो बॉल डाली।
इसी कारण मैच के बाद हार्दिक पांड्या इस बात पर नाराज़ नज़र आए जहां उन्होने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अर्शदीप के नो बॉल डालने पर बयान दिया कि अगर महँगे साबित हो रहे तो वो ठीक है लेकिन नो बॉल डालना ठीक नही है। उन्होंने आगे बोला कि वो दोषारोपण नही कर रहे है अर्शदीप सिंह को वापिस जाकर ये चीजो पंर काम करना चाहिए और ये छोटी गलतियों को नही दोहराने चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया हैं। वो टी20 क्रिकेट में हैट्रिक नो बॉल डालने वाले पहले भरतीय गेनेबाज़ बने है वही जैसे ही उन्होंने 5 नो बॉल डाले तब एक फूल मेंबर देश के किसी भी गेंदबाज़ के द्वारा ये एक टी20 मुकाबले में सर्वाधिक नो बॉल था और ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है।