नवंबर मे इस साल टी20 विश्वकप होने जा रहा है और सारी टीम जमकर इसकी तैयारी मे लगी हुई है। भारतीय टीम भी विश्वकप की तैयारी मे ही लगी हुई है और अभी कई टी20 श्रृंखला भी खेल रही है।
अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम ने 5 टी20 मैच खेले है और भारत ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। इसके बाद टीम को एशिया कप खेलना है और इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट मे खेला जाना है। भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है।
केएल राहुल और विराट कोहली टीम मे वापिस आ गए है और के एल राहुल ही टीम के उपकप्तान है। उन्होंने अभी कुछ सीरीज चोट के कारण मिस किए थे औए उनकी अनुपस्थिति के दौरान कई लोगो ने टीम की कप्तानी और उपकप्तानी भी करी थी। हार्दिक पांड्या भी उन्ही कप्तानो मे से एक थे।
उन्होंने आयरलैंड के दौरे पर टीम की कप्तानी की थी और भारत को 2-0 से विजयी बनाया था और इसके बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर भी अंतिम मुकाबले में भारत का नेतृत्व करते हुए जीत दिलाया था। वो एक अच्छे कप्तान के तौर पर उभर रहे है और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा हो गया है।
इसी कारण कई लोग का मानना है कि उनको पर्मानेंट कप्तान बनाने के बारे मे आगे सोचना चाहिए और अभी उपकप्तान बना देना चाहिए। इसी चीज को लेकर उन्होंने भी कहा कि वो बहुत खुश होंगे अगर उन्हें ऐसा सौभाय मिलता है तो। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अभी उनका फोकस एशिया कप और टी20 विश्वकप पर है और उसी के तरफ अभी देख रहे है