आईपीएल के 15 वे सीजन में इस बार काफी बदलाव हुए है जिसमे से प्रमुख तौर पर यह है की इस बार के आईपीएल में 2 नई टीमें गुजरात और लखनऊ शामिल हो गई है। गुजरात की टीम ने अपने कप्तान के तौर पर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जबकि लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को अपने कप्तान के रूप में चुना।
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के मुख्य ऑलराउंडर में से एक है और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए भी उनके पास आईपीएल का काफ़ी अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में कप्तान के तौर पर उनका विश्व की इस सबसे टॉप टी–20 लीग में प्रदर्शन देखने लायक होगा।
हाल ही में आईपीएल की वेबसाइट पर अपलोड एक वीडियो में हार्दिक पांड्या ने एक नई टीम के कप्तान के रूप में खेले जाने वाले अपने पहले आईपीएल सीजन के बारे में चर्चा की और बताया की वह किस प्रकार की रणनीति अपना रहे हैं और उनके गेम प्लान क्या है।
हार्दिक पांड्या ने बताया की किस प्रकार वह अपने खिलाड़ियों के साथ समय व्यतीत कर रहे और उनसे क्या डिस्कस कर रहे। हार्दिक पांड्या ने बताया की वह अपने टीम के खिलाड़ियों को सुरक्षा और आजादी प्रदान कर रहें है।
हार्दिक पांड्या ने कहा की “मेरे लिए अभी टीम में सकारात्मक विचारधारा बनाए रखना है, मैं ज्यादा आगे की नही सोच रहा मैं उन चीजों पर विचार कर रहा जो मेरे नियंत्रण में है।ऐसे चीजे जो हमारी टीम को जीता सके। हम यह निश्चित कर रहे की टीम का माहौल अच्छा नाम रहे और एक ऐसी टीम बने जिसमे हमेशा सुधार हो।”
साथ ही हार्दिक पांड्या ने कहा की “मेरे लिए यह जरूरी है की मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए सदैव तैयार रहूं, भले ही कोई सा भी दिन हो और किसी भी समय। मै अपनी टीम के खिलाड़ियों को एक सुरक्षा के साथ आजादी देना चाहता हूं।”
