कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच 2023 का पहला मुकाबला खेला गया। टी 20 सीरीज के इस पहले और रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक तरीके से 2 रनो से अंतिम ओवर में जीत दर्ज करी। वही फैंस को इस मैच के अंतिम ओवर में काफी हैरानी हुई।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपना एक ओवर शेष रहते हुए भी खुद ओवर ना करते हुए अक्षर पटेल से ओवर कराया। इस अंतिम ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 13 रनो की जरूरत थी और एक ऐसी पिच जहां तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी वहां अक्षर पटेल ने मैच जीतवा दिया।
अगर यह मैच भारत हार जाती तो हार्दिक पांड्या के इस फैसले पर काफ़ी सवाल खड़े हो चुके होते। लेकिन मैच के बाद खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया की क्यों उन्होंने यह महत्त्वपूर्ण ओवर खुद ना करते हुए अक्षर पटेल को दिया और अगर भारत यह मैच हार भी जाता तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होती।
हार्दिक पांड्या ने कहा की “मैं टीम को मुश्किल और दबाव भरी परिस्थितियों में रखना चाहता हूं यह बड़े मुकाबलों में टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। इन सिरीजो में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन बड़े मुकाबलों के लिए हमको तैयारी करनी होगी। हम यह मुकाबला हार सकते थे लेकिन मुझको इससे कोई समस्या नहीं है क्योंकि यह हमे बड़े मुकाबलों के लिए तैयार रखेगा।”