हार्दिक पांड्या, भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे प्रमुख ऑलराउंडर में से एक ने लंबे समय के बाद इंजरी से वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में ऑल राउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस मैच में उन्होंने पहले 4 विकेट भी झटके साथ में अर्धशतक लगा टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाल जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हार्दिक पांड्या पीछले काफी समय से इंजरी से ग्रसित थे और इस कारण वह टीम से भी बाहर होते जा रहे थे लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है।
वही अंतिम ओडीआई के बाद सोनी स्पोर्ट्स पर उन्होंने आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ आदि से बातचीत की। इस दौरान उनसे यह पूछा गया की मैच के दौरान आप शॉर्ट बॉल पर शॉर्ट बॉल डाले जा रहें थे और इससे विकेट भी निकाला तो इसके पीछे की क्या वजह थी या उनका प्लान था।
इसके बारे में उन्होंने कहा की “शॉर्ट बॉल मेरी सबसे पसंदीदा गेंद है और मेरे दिल के करीब है। मुझे मध्य के ओवर्स में गेंदबाजी करनी होती है और ओडीआई क्रिकेट में मध्य के ओवर्स में आप बल्लेबाज को शॉर्ट बॉल डालकर रिस्क लेकर ही विकेट प्राप्त कर सकते है।” साथ ही इसके आगे उन्होंने कहा की मेरी गेंदबाजी से बल्लेबाज का घमंड भी टूटता है।
इसके बाद उनके आईपीएल टीम के कोच आशीष नेहरा ने उनसे यह पूछा की उन्हे ऐसा क्यों लगता है की बल्लेबाज का इगो हर्ट होता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा की “दुसरे गेंदबाजों के बजाय बल्लेबाज मुझे ज्यादा रन मारने का प्रयास करते है और मैं शॉर्ट बॉल पर शॉर्ट बॉल फेंकता जाता हूं जिससे बल्लेबाज या तो रन नही बना पाता या फिर अपना विकेट गंवा देता है।”