ऐसी खबर मिल रही है कि लगातार अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी दोनों ही से भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जल्द ही भारतीय टी20 टीम का स्थाई उपकप्तान बनाया जा सकता है।
आपको बता दें कि जब से टाटा आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने एक कप्तान के रूप में अपनी यात्रा की शुरुआत की है तब से उनके अंदर का ऑलराउंडर कुछ ज्यादा ही उभर कर सामने आया है। उसके बाद से उन्होंने कई दफा भारतीय टीम के लिए जरुरी रन्स बनाए।
इसके अलावा टीम के मुख्य गेंदबाज की तरह खतरनाक गेंदबाजी भी कि जहाँ वह बीच-बीच में विकेट चटकाते भी रहे और साथ ही कंजूसी से रन भी खर्च करते रहे जो कि टीम के लिए अक्सर फायदेमंद साबित होता है।
दूसरी ओर आईपीएल के पहले ही सीजन में उन्होंने कुशलता पूर्वक अपनी नई टीम गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व करते हुए आईपीएल की ट्रॉफी भी दिलाई। इसके बाद से उनका महत्त्व क्रिकेट की दुनिया में और भी अधिक हो चुका है।
देखना होगा कि उपकप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या के खेल में और कितना ज्यादा निखार आता है तथा वह अपने कप्तान रोहित शर्मा को कितना ज्यादा सपोर्ट कर पाते हैं। इस खबर के बाद हार्दिक पांड्या के फैंस काफी रोमांचित हैं और इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं।
