भारतीय क्रिकेट टीम आज रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज का आगाज करेगी। ओडीआई सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली यह युवा टीम टी 20 सीरिज में भी न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इस मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने कल मीडिया रिपोर्टर्स से बात की।
इस दौरान उनसे भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का प्लेइंग 11 में होने और ना होने से जुड़ा सवाल भी पूछा गया। पृथ्वी शॉ ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था और इसके बाद से ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन इस टी 20 सीरीज में उन्हे मौका दिया गया।
पृथ्वी शॉ लगातार आईपीएल और डोमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस बात से साफ इंकार कर दिया की शॉ को प्रथम टी 20 में मौका नहीं मिलेगा। हार्दिक पांड्या ने साफ शब्दों में यह कहा की अभी पृथ्वी शॉ को नही बल्कि शुबमन गिल को प्लेइंग 11 में खेलने का अवसर मिलेगा।
हार्दिक पांड्या ने रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए कहा की “नहीं सर, शुबमन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है तो उसे मौका मिलेगा। दरअसल मौके की कोई बात ही नहीं हैं। शुबमन खेलेंगे क्योंकि जिस तरह की बल्लेबाजी वह कर रहें है तो उन्हे प्लेयिंग 11 में होना ही चाहिए।”
