गुरूवार को हुए टाटा आईपीएल के 24वें मुकाबले में गुज़रात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स एक दूसरे से टकराईं जहां गुज़रात की टीम ने 37 रनों से इस मुकाबले को जीत कर अंकतालिका में पहले स्थान पर फ़िलहाल अपनी जगह पक्की कर ली है। तो वहीं राजस्थान की टीम 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। पहले बैटिंग कर रही गुजरात टाइटन्स की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली वो भी केवल 52 गेंदों पर। उनकी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी के दौरान 20वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा डाल रहे थे और उनकी आखिरी गेंद हार्दिक के बैट के बाहरी किनारे पर लगती हुई और विकेट कीपर को आराम से चकमा देती हुई चार रनों में तब्दील हो गयी।
— Diving Slip (@SlipDiving) April 14, 2022
जिस बात पर हार्दिक पांड्या मुस्कुराते हुए प्रसिद्ध कृष्णा से माफ़ी मांगते हुए नजर आए। गुज़रात द्वारा दिए गए 193 रनों के लक्ष्य को पाने आयी राजस्थान की टीम सिर्फ 155 रन ही बना सकी जिसमें जोस बटलर ने 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने केवल 24 गेंदे लीं। बटलर के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज़ खासा कमाल नहीं दिखा पाया जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य से काफी दूर रह गए। गुज़रात की ओर से लोकी फर्गुसन ने 3, यश दयाल ने 3 और कप्तान हार्दिक ने 1 विकेट लिए।
गुजरात टाइटन्स का अगला मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाला है तो वहीं राजस्थान की टीम सोमवार को कोलकाता नाईट राइडर्स से दो-दो हाथ करती नजर आएगी।
