जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप के दौरान रोहित शर्मा के नेतृत्व में किया है उसके बाद यह साफ़ है कि आज नहीं तो कल उन्हें हमेशा के लिए टी20 की कप्तानी से हटाया जाएगा। बीसीसीआई ने इस बात के संकेत दे दिए हैं।
इस बात की पूरी सम्भावना है कि श्रीलंका के विरुद्ध होने वाले टी20 सीरीज से पहले ही हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का स्थायी कप्तान बनाने की घोषणा हो जाएगी। ऐसा बीसीसीआई के एक अधिकारी के द्वारा संकेत दिए गए हैं।
इस अधिकारी ने यह भी कहा है कि “2024 के टी20 विश्वकप के लिए हमें अभी से ही तैयारी करनी होगी। हार्दिक कप्तान के रोल के लिए बिल्कुल फिट हैं और अगले टी20 दौरे से पहले सभी चयनकर्ता मीटिंग करेंगे। जिसके बाद हार्दिक पांड्या को आधिकारिक रूप से टी20 टीम का कप्तान घोषित कर दिया जायेगा।
दूसरी ओर रही बात रोहित शर्मा की तो वे पहले की ही तरह एकदिवसीय और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। अब उनका अगला लक्ष्य होगा एकदिवसीय विश्वकप जो कि अगले साल होने वाला है। टी20 विश्वकप में मिली असफलता के बाद वह इस विश्वकप में पूरा जोड़ लगाने वाले हैं।
उनके बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के इस अधिकारी में कहा है कि “ऐसा है कि अभी बदलाव का वक्त है। हम सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा के पास टीम को देने के लिए काफी कुछ है पर यह भी सच है कि उन पर एक साथ कई जिम्मेदारियां हैं। साथ ही हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि उनकी उम्र बढ़ रही है”।
