टी20 विश्वकप की शुरुआत से कुछ पहले अभी सुरेश रैना ने दो खिलाड़ियों के बारे में बताया है जो भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे। उन्होंने बताया कि ये दोनों खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या है।
अभी सुर्या कमाल के फॉर्म में है और वो अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग के दूसरे स्थान पर है और लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए काफी रन बना रहे है। इसी के साथ हार्दिक दोनो ही डिपार्टमेंट में टीम को काफी मदद कर रहे है।
रैन ने अपने बयान में कहा कि “सूर्यकुमार ने पिछले दो साल में जैसी बल्लेबाजी की है, मैं चाहता हूं कि वो ऐसी ही बल्लेबाज़ी करे और पहले की तरह ही मंशा दिखाएं”। वही उनके हिसाब से टीम रोहित और कोहली पर भी काफी निर्भर रहेगी।
वही इसके बाद हार्दिक को बैक करते हुए उन्होंने कहा कि ” भारत के पास एक और हुकुम का एका है। उनका एंगल, स्विंग शानदार है। लेकिन मेरे गो-टू मैन हार्दिक पांड्या होंगे। वह खेल को नियंत्रित करेगा। वह अहम ओवर फेंकेंगे। और वह खेल खत्म कर देंगे, जो एमएस धोनी ने लंबे समय तक किया है”।
अब ये देखने वाली बात होगी कि टीम इस टी20 विश्वकप में कैसा प्रदर्शन करती है और क्या टीम लंबे समय से चल रहे अपने आईसीसी ट्रॉफी के इंतज़ार को खत्म कर पाती है। वही भारत ने अंतिम बार 2007 मे ही टी20 विश्वकप जीता था।
