इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 के संस्करण के लिए सभी तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है और अब सिर्फ कुछ घंटों का ही समय शेष रह गया है। इस बार आईपीएल में दो नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस शामिल हुई है जिसमे लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल जबकि गुजरात की कप्तानी भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या करेंगे।
हार्दिक पांड्या के पास आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है और वह मुंबई इंडियन के साथ काफी लंबे समय से खेल रहे है। हार्दिक पांड्या मुंबई की टीम के एक मुख्य खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन इस बार वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनने पर बधाई दी और कहा की यह उनके लिए एक नई और मुश्किल चुनौती होगी। साथ ही उन्होंने उनके मुंबई इंडियंस के लिए दिए गए योगदान की तारीफ की और कहा की उसे भुला नहीं जा सकता।
रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा की “बेशक हार्दिक पांड्या हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। लेकिन नियमो के अनुसार हम सभी खिलाड़ियों को वापस टीम में नही ला पा रहे थे। उनका हमारी टीम की सफलताओं में योगदान को कभी नजरंदाज और अनदेखा नहीं किया जा सकता। उनके साथ के दौरान हमने जो भी सफलताएं प्राप्त की उनमें उनका बहुत बड़ा योगदान है।”
हार्दिक पांड्या के पास इस से पहले कप्तानी का अनुभव नहीं है। ऐसे में देखने लायक होगा की मुंबई के यह दमदार ऑलराउंडर गुजरात के कप्तान के रूप में खेलते हुए कैसा प्रदर्शन करते है। गुजरात की टीम इस बार अपने आईपीएल की शुरुआत 28 मार्च को इसी बार शामिल हुई नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए करेगी।
