2023 विश्वकप की शुरुआत से पहले जिस पाकिस्तान की टीम को विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर जीतने का एक प्रबल दावेदार माना जा रहा था इस विश्वकप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनका विश्वकप अभियान आज समाप्त हुआ। चार साल मैं एक बार आने वाले इस क्रिकेट के महाकुंभ मैं हर बार कुछ नए रिकॉर्ड बनते है वही कुछ पुराने रिकॉर्ड भी टूटते है। कुछ ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला।
अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए पूरे विश्व क्रिकेट मैं फेमस पाकिस्तान की बॉलिंग इस बार भारत मैं कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और इसका खामियाजा भी टीम को बाहर होने के साथ उठाना पड़ा। पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाज हरिश रऊफ ने एक अनोखा लेकिन अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
हरीश रऊफ ने एक अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना नाम उस रिकॉर्ड मैं सबसे उपर कर लिया है। हरिश ने आदिल रशीद के आब ज्यादा बॉलर के तौर पर 526 रन खाने का 2019 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 2023 मैं रऊफ ने 528 रन खर्च किए जो की विश्व कप में अब सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए है।
हरीश रऊफ की इस तरह से गेंदबाजी मैं पिटाई और बाकी पाकिस्तानी गेंदबाजी के भी अच्छा प्रदर्शन न करने पर फैंस उनको खूब ट्रॉल कर रहे है उनकी गेंदबाजी को मजाक का विषय बना रखा है। विश्वकप से पहले पाकिस्तान की तरफ से जैसी गेंदबाजी की उम्मीद क्रिकेट प्रेमी कर रहे थे उनकी तरफ से उसका 10 प्रतिशत भी नही देखने को मिला