भारत और पाकिस्तान की टीम के फैंस के बीच और क्रिकेट बोर्ड के बीच भले ही तनातनी बनी रहती है लेकिन दोनो देशों के क्रिकेट खिलाड़ी एक दूसरे के अच्छे मित्र है। जब भी दोनो देशों के खिलाड़ी साथ में होते है तो उनकी मित्रता की झलक देखने को मिलती है। पाकिस्तानी क्रिकेटर भी भारतीय क्रिकेटर जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा आदि के बड़े फैंस है।
इन्ही में से एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हरिश रौफ जिन्होंने पीछले कुछ वर्षो में अपने प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तानी टीम में स्थाई जगह बना ली है ने पाकिस्तान की टीम के लिए खेलने से पहले ही विराट कोहली को गेंदबाजी कर चूके थे और उनके बीच अच्छी दोस्ती भी है।
हरिश रौफ ने 2019 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारत के नेट बॉलर की भूमिका निभाई थी। हरिश उस समय तक सिर्फ पीएसएल में खेले थे और भारत के उस दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एक क्लब के लिए खेल रहे थे। उस दौरान उन्हें भारत का नेट बॉलर बनने का मौका मिला था और उन्होंने विराट कोहली को नेट्स में गेंदबाजी की थी।
हाल ही में हरिश रौफ ने एक न्यूज इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली से उनके साथ उस समय हुई एक खास बात के बारे में बताया। हरिश रौफ ने बताया की विराट कोहली ने उनकी गेंदबाजी से खुश होकर उनके लिए एक भविष्यवाणी की और वह सच हुई।
हरिश रौफ ने कहा की “कोहली भाई ने उस समय मुझे कहा था की “देख लेना तुम अगले 6 महीने के अंदर अंदर पाकिस्तान के लिए खेलोगे और ऐसा ही हुआ। उनके कहने के 8 से 9 महीने बाद ही मैंने पाकिस्तानी टीम के लिए डेब्यू किया।” वही हरिश रौफ को विराट कोहली द्वारा टी 20 वर्ल्डकप में लगाए गए वह 2 छक्के हर क्रिकेट फैन के मन में आज भी है।