आज क्राइस्ट चर्च में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का फाईनल मैच खेला गया जहाँ न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। इस दौरान आज पाकिस्तान के गेंदबाज हैरिस रौफ ने ग्लेन फिलिप्स का बल्ला ही तोड़ डाला।
6ठे ओवर की चौथी गेंद पर हैरिस रौफ ने 143kph की गेंद फेंकी जिसने ग्लेन फिलिप्स के बैट के निचले हिस्से को ही तोड़ डाला। इस तरह की गेंदबाजी बहुत कम ही देखने को मिलती है। बताया तो यह भी जा रहा है कि ये ग्लेन फिलिप्स का पसंदीदा बैट था।
न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड के 163 रनों के जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 3 गेंद शेष रहते 168 रन बना डाले। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 38 रन बनाए जबकि हैदर अली और इफ्तिखार अहमद ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
जहां हैदर अली ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए तो वहीं इफ्तिखार ने 14 गेंदों में 25 रन जड़े। पाकिस्तान ने 5 विकेट से इस फाइनल को जीत कर इस ट्राई सीरीज को जीत लिया है और अब उनकी पूरी तरह से नजरें आने वाले टी20 विश्वकप पर होने वाली हैं।
23 अक्टूबर को पाकिस्तान और भारत एक दूसरे से भिड़ते दिखेंगे। विश्वकप का आगाज अब इन दोनों में से कौन सी टीम जीत के साथ करेगी यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा।
