भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम से भिड़ने वाली है। लेकिन इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले ही भारतीय महिला टीम के लिए एक बड़ी समस्या उत्पन्न कर देने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और प्रमुख तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से यह खबर सामने आ रही है।
इन रिपोर्ट्स में बताया गया है की हरमनप्रीत कौर और पूजा दोनो ही बीमार हो गए है और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन ऐसा बताया जा रहा है की वह इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रह पाएंगे।
ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है की उनकी गैर मौजूदगी में स्मृति मंधाना भारतीय टीम की कमान संभाल सकती है। साथ ही यह देखने लायक होगा की भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ आज गुरुवार शाम 6:30 बजे होने वाले मुकाबले में उतरती है और क्या फाइनल में जगह बना पाती है।
