भारतीय क्रिकेट फैंस को कल एक बार फिर निराशा हाथ लगी जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनो से मात दी।
इस मुकाबले में एक समय भारतीय टीम ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली थी जब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी की थी और ऐसा लग रहा था की भारत आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगी।
लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर एक बड़े ही कम अंतराल में रन आउट हो गई। इसके बाद मैच भारत के हाथ से निकलता गया और भारत यह मुकाबला हार गई। मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी काफी निराश दिखी। उन्होंने इस दौरान बहुत सी बाते कही।
हरमनप्रीत कौर ने कहा की “मैं अपने देश को मुझे रोता हुए नहीं देखने देना चाहती इसलिए मैं अभी चश्मा लगा कर आई हूं।लेकिन मैं यह वादा करती हूं की देश को अब कभी निराश नहीं करूंगी और अपने खेल में सुधार करेंगे।”
वही इसके अलावा उन्होंने अपने रन आउट को लेकर कहा की “मुझे लगता है कि अगर मेरा बल्ला नहीं फंसा होता और मैं आसानी से उस रन को पूरा कर लेती और मैं आखिरी समय तक रुकी रहती, तो हम निश्चित रूप से एक ओवर पहले मैच खत्म कर सकते थे क्योंकि हमारे पास मोमेंटम था।”
