कल इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की सरजमीं पर इतिहास रच दिया कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने 22 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती। इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।
बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक की जमकर तारीफ की है फिर भी, स्टोक्स ने भविष्यवाणी की कि वह निकट भविष्य में विराट कोहली की तरह सभी प्रारूपों में सफलता हासिल करेंगे। हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान दौरे की चार पारियों में 89 रन देकर दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 357 रन बनाए हैं।
बेन स्टोक्स ने कहा, “ब्रूक एक ऐसे खिलाडी हैं जिनकी तकनीक सभी फॉर्मेट में सूट करती है। हम हमेशा यह चाहते हैं कि विरोधी टीम पर वापस दबाव डाला जाए। उसने इंग्लैंड के लिए एक और गेम जीत लिया है । बीते साल गर्मियों का सीजन उसके लिए बेहद शानदार रहा। जिसके बाद साल के अंत में ही उसे डेब्यू का मौका मिल गया। यहां आकर फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करना शानदार है”।
स्टोक्स ने कहा, “वो उन चुनिन्दा क्रिकेटर्स में से एक है जिसे आप सभी फॉर्मेट में खिलाने के लिए देख सकते हैं। आप उन्हें हर जगह कामयाब होते हुए देख सकते हैं। विराट कोहली उन क्रिकेटर्स में से एक है जिनकी तकनीक बेहद सरल है और हर जगह काम करती है”।