आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक बड़े और महत्वपूर्ण मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। इस मुकाबले में हैरी ब्रुक ने बवाल मचाते हुए आतिशी पारी खेली और सिर्फ 55 गेंदों में शतक जड़ते हुए अपनी टीम को मैच में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
हैरी ब्रुक ने आज 55 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए अपना यह शतक पूरा किया। हैरी ब्रुक ने आज अपनी पारी की पहली गेंद से ही तेवर बता दिए थे की आज वह अपनी असली काबिलियत सबके सामने बता देंगे। अबतक के मुकाबलों में वह इतना खास प्रदर्शन नही कर पा रहे थे।
उनके आईपीएल सीजन की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हो रही थी लेकिन अब उन्होंने अपनी फॉर्म फिर से हासिल कर ली है। उनके अलावा कप्तान एडेन मकरम ने 50 तो अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों में 32 रनो की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इन पारियों की मदद से मैच में पकड़ बना ली है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 229 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा है। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बाजी मारती है या सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता को उनके होमग्राउंड में हरा पाते है।
