आईपीएल की चर्चा तेज़ हो गई है और हमे अब इसी की चर्चा करते हुए काफी लोग दिख रहे है और कल ही सभी टीमो ने अगले सीजन के लिए रिटेन किए हुए अपने खिलाड़ियों की लिस्ट सौपी है।
इसके किए सभी ने काफी बड़े बड़े निर्णय भी लिए है जिसमे से चौकाने वाले निर्णय थे केन विलियमसन को उनकी टीम ने जाने दिया है वही पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल भी नीलामी में नज़र आएंगे। कीरोन पोलार्ड ने तो रिटायरमेंट ही ले ली है।
वही नीलामी की तारीख पक्की हो चुकी है और इस बार की छोटी नीलामी 23 दिसंबर को होने वाली है जिसके वेन्यू के लिए कोची को चुना गया है। इस छोटी नीलामी में सारी टीमें अपनी बची हुई कमियो को दूर करना चाहेंगे और कुछ खिलाड़ियों को खरीद कर टीम को बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
सभी एक्पर्ट अपनी अपनी राय दे रहे है कि कौनसा खिलाड़ी महँगा बिक सकता है वही किस किस खिलाड़ियों के ऊपर सभी की नज़र रहेंगी और वो काफी पैसे कमा सकते है। इसी बीच हर्षा भोगले ने भी अपनी राय बताई है।
उन्होंने बोला कि उनको काफी हैरानी होगी अगर कोई भी टीम ज़िम्बाब्वे के सिकन्दर रज़ा के पीछे इस बार के नीलामी में भी भागती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सिकंदर रज़ा ने अभी खत्म हुई टी20 विश्वकप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने इस टी20 विश्वकप में तीन बार मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीता था और इसी के साथ उनके पास काफी ज्यादा विकल्प भी है जिस कारण टीम उनके पीछे भाग सकती है। उन्होने टी20 विश्वकप के दैरान दिखाया कि वो काफी अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर सकते है वही गेंद से भी अहम विकट निकाल कर दे सकते है।
