ऋषभ पंत को मिले एक और मौके को उन्होंने खराब कर दिया है जहां न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनके लिए एक साधारण सीरीज रही और वो दोनो ही मुकाबलो में बिल्कुल ही अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए और इसी कारण उनके ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे है।
उन्होंने इन दोनों मुकाबलो में मात्र 15 रन बनाए है और वो दोनो ही मुकाबलो में काफी संघर्ष करते हुए नज़र आए और काफी जल्दी ही वो आउट हो कर चले गए जिस कारण उनके खेलने के तरीके पर भी आलोचना हो रही है वो भी तब जब वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे है।
इसी चीज को लेकर हर्षा भोगले ने कहा कि ” मुझे आश्चर्य है कि ऋषभ पंत टी20 क्रिकेट में किस तरह का खिलाड़ी बनना चाहते हैं। खासतौर पर बतौर ओपनर। यदि वह शीर्ष पर पहुंचना चाहता है, तो वह अपने दुर्लभ कौशल को कम बेचेगा।”
उनका ये बयान काफी बड़ा है क्यूंकि हाल ही सभी का मानना था कि पंत को ओपन करना चाहिए लेकिन वो इस जगह भी अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे है और काफी लोगो का मानना है कि अब वो टी20 में जगह डिज़र्व नही करते है और इसी कारण आगे टीम क्या करती है ये देखने वाली बात होगी।
