रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रमुख तेज गेंदबाज हर्षल पटेल जो पिछले आईपीएल में ही अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से सबकी नजरों में आ गए थे, इस सीज़न भी उसी टीम की ओर से हर्षल पटेल ने गेंदबाज़ी का जिम्मा उठा रखा है। कल मुम्बई के खिलाफ हुए मैच में भी उन्होंने रोहित शर्मा का महत्वपूर्ण विकेट लिया था और साथ ही उन्होंने रमनदीप सिंह को भी अपना शिकार बनाया। इससे पहले हर्षल पटेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1 विकेट, कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 2 विकेट और पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
मुम्बई के खिलाफ कल हुए मैच के बाद हर्षल बायो-बबल छोड़ कर अपने घर की ओर जल्दबाज़ी में रवाना हो गए, बताया जा रहा है कि उनके परिवार के किसी सदस्य का देहांत हो गया है और यही उनके जाने की वजह है।
वह जल्द ही वापस लौट आएंगे और ऐसा कहा जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध मंगलवार को होने वाले मुकाबले में उनके मौजूद होने की पूरी सम्भावना है।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 मैचों में से 3 को जीत कर अपनी स्तिथि मजबूत कर रखी है और अंकतालिका में अभी 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं गुज़रात की टीम दूसरे और कोलकाता नाईट राइडर्स पहले स्थान पर बनी हुई है। पहली बार ऐसा आईपीएल हो रहा जिसमें 10 टीमें टॉफी के लिए लड़ती दिख रहीं हैं। वहीं 5 बार और 4 बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा चुकी मुम्बई और चेन्नई की हालत इस बार काफी ख़राब नजर आ रही है।
