इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच हर बार की तरह इस बार भी चरम पर हैं। इस बार लीग में काफी उलट फेर और काफी हैरान कर देने वाली स्थिति दिख रही है जहा इस लीग की सबसे टॉप टीम्स पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है वही दूसरी और इस बार ही शामिल हुई नई टीम अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर रही।
इसी क्रम में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अबतक खेले 6 मुकाबलों में से 4 में जीत तो 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने पिछले मुकाबले में दिल्ली को जरूर हराया लेकिन उससे पिछले मुकाबले में चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में उनके प्रमुख गेंदबाज हर्षल पटेल मौजूद नहीं थे।
दरअसल कुछ दिनों पहले हर्षल पटेल की बहन का निधन हो गया था और इस कारण कुछ दिनों के लिए वह आरसीबी के बायो बबल से बाहर गए। वह दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में मौजूद थे। हाल ही में उन्होंने अपनी बहन की याद में अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट लिखी जिसमे उन्होंने बताया की वह अपनी बहन को कभी नहीं भूल सकते।
हर्षल पटेल ने लिखा की “दीदी, तुम हमारे जीवन में सबसे खुश और दयालु प्रवृत्ति रखने वाली थी। तुमने अपनी जिन्दगी में अंतिम सांस तक मुस्कुराते हुए बहुत परेशानियों का सामना किया हैं। जब मैं आपके साथ था तो आपने मुझे आपकी चिंता करने के बजाय मेरे खेल पर ध्यान देने को कहा। आपके उन्ही शब्दो के कारण ही मैं आज खेल पाता हूं।”
हर्षल पटेल ने आगे लिखा की “यह सब बाते मैं अब आपके बारे में याद करके आपके सम्मान में करता हूं। मैं हमेशा ऐसे काम जरूर करूंगा जिससे आपको मुझ पर गर्व हो। मैं अपने जीवन के हर अच्छे बुरे समय में आपको मिस करूंगा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। रेस्ट इन पीस जेडी”
