टाटा आईपीएल का 39वा मुकाबला राजस्थान की टीम और बैंगलोर की टीम के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान ने इस मुकाबले को 29 रनों से जीत लिया, इस जीत के साथ उनके कुल 12 अंक हो गए हैं और यह टीम अब अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुँच गयी है।
मैच ख़त्म होने के बाद जब सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे उस वक़्त हर्षल पटेल ने रियान पराग के बढे हुए हाथ को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ जाने का फैसला किया जिसके बाद रियान ने अपना हाथ वापस पीछे कर लिया।
दरअसल मैच के दौरान जब राजस्थान की बल्लेबाजी हो रही थी और रियान पराग अपनी टीम के लिए जरुरी रन बना रहे थे उस ओवर में रियान हर्षल की गेंद पर लगातार चौके और छक्के मार रहे थे, बीसवें ओवर की अंतिम गेंद पर भी रियान ने हर्षल की गेंद को छक्के में तब्दील कर दिया।
जिसके बाद हर्षल और रियान के बीच थोड़ी तीखी बहस हुई और बाद में राजस्थान रॉयल्स के ही एक सदस्य ने उनके बीच आकर मामले को शांत कराया और दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे से दूर भेजा।
One Young Talent Jealous Of Other.
— JAYAKRISHNA (@ImJK_117) April 27, 2022
Very #Unsportive Behaviour From Harshal Patel. Keep Going Riyan Parag @rajasthanroyals @RCBTweets @IPL pic.twitter.com/Sg0Pv2pfSC
मैच के बाद हर्षल के रियान पराग से हाथ ना मिलाने पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई, किसी ने इसमें रियान की गलती बताई और कुछ लोगों के अनुसार इसमें हर्षल की गलती थी। चाहे जो भी हो मैदान पर इस तरह का व्यवहार खिलाड़ियों को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता। आशा है कि दोनों खिलाड़ी जल्द ही अपने बीच की ग़लतफ़हमी को दूर करने में सफल रहेंगे।