हर्षल पटेल बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत और जुनून के बल पर खुद को एक काबिल गेंदबाज साबित कर चुके हैं। आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रमुख गेंदबाज माने जाते हैं और अपनी बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने का भी मौका मिला है।
पिछले साल हुए आईपीएल में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे और इस बार हुए मेगा-ऑक्शन्स में उनकी पुरानी टीम बैंगलोर ने ही उन्हें फिर से 10.75 करोड़ रूपये की बोली लगा कर खरीद लिया। हर्षल पटेल ने हाल ही में अपने जीवन के उस वक़्त का जिक्र किया जब वह अमेरिका में एक पाकिस्तानी के यहां काम किया करते थे।
गौरव कपूर के साथ हुए इस बातचीत के दौरान हर्षल ने बताया कि जब वह अमेरिका में रहते थे और जीवन में काफी संघर्ष कर रहे थे तब उन्होंने एक पाकिस्तानी व्यक्ति के परफ्यूम स्टोर पर कुछ समय तक काम किया था। इस काम के बदले उन्हें वेतन के रूप में 35 डॉलर मिलते थे। यह परफ्यूम स्टोर अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में स्तिथ था।
हर्षल ने यह भी बताया कि उन्हें वहां लोगों से बातचीत करने में भी समस्या आती थी क्योंकि वह अंग्रेजी नहीं बोल पाते थे, उन्होंने गुजराती मीडियम से पढाई की थी और उनकी अंग्रेजी अच्छी नहीं थी। हर्षल ने बताया कि 35 डॉलर के लिए उन्हें वहां लगभग 12 से 13 घंटे रोज काम करने पड़ते थे।
वाकई हर्षल पटेल के मेहनत की दाद देनी होगी जो उन्होंने संघर्ष करते हुए भी अपने सपनों का दामन नहीं छोड़ा तभी आज हम उनके रूप में भारत के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज को उभरते हुए देख रहे हैं जो आने वाले समय में देश के लिए काफी सारे विकेट लेने वाले हैं।