एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों एक करारी हार हाथ लगी। श्रीलंका जिसे सभी हल्के में ले रहे थे ने पाकिस्तान को 23 रनो से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। वही पाकिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा इस मुकाबले में काफी गलतियां देखने को मिली।
उन्हीं गलतियों में से एक गलती शादाब खान के द्वारा भी की गई। शादाब खान फाइनल मुकाबले के 19से ओवर में आसिफ अली जो की सेट बल्लेबाज भानुका राजपक्षा का कैच पकड़ने जा रहे थे के अंदर जा भिड़े और कैच छुड़वा दिया। इसके अलावा यह गेंद छक्के के लिए और उछल गई।
वही हार के बाद शादाब खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस हार का कारण खुदके द्वारा किए गए कैच ड्रॉप को बताया।उन्होंने लिखा की ” कैचेस विन मैचज। मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हु की और बार की जिम्मेदारी लेता हूं। मेने अपनी टीम को हरा दिया।”
इसके बाद इन्ही ही टीम के साथी खिलाड़ी हसन अली शादबा खा के सपोर्ट में आए। हसन अली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शादाब खान द्वारा क्रिकेट के मैदान में अबतक पकड़े हुए सभी शानदार कैचेज का वीडियो शेयर किया। ऐसे में देखने लायक होगा आगे आने वाले मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है।
— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) September 12, 2022