क्रिकेट खबर

हाशिम अमला ने ईस गेंदबाज को बताया अपने करियर का सबसे तकनीकी गेंदबाज; कहा “गेंद का जादूगर”

Hashim Amla Names the Toughest Bowler he has played

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला जो अगस्त 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, उन्होनें अब कमेंट्री सेक्शन में अपना करियर फिर से शुरू किया।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वो कमेंट्री करते दिखे। इस दौरान भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जब मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ तो हासिम अमला, सुनील गावस्कर और मार्क निकोल्स मैच के बारे में चर्चा कर रहे थे।

बात चित करते हुए मार्क निकोलस ने हाशिम अमला से पुछा की उनके टेस्ट करियर में किस गेंदबाज की गेंदबाजी उनको सबसे पसंद आयी ? उनका जवाब सुनकर सुनील गावस्कर भी हैरान हो गए।

हाशिम अमला ने बताया की उनके टेस्ट करियर में उन्हें सबसे पहले तकनीकी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ लगे। ये जवाब सुनकर सुनील गावस्कर भी थोड़े हैरान हुए। इसके बाद आमला ने बताया की मोहम्मद आसिफ उनके लिए बॉल के जादूगर थे ।

हाशिम अमला ने आगे उनकी तारीफ करते हुए कहा की, “वह गेंद के जादूगर थे। वह बहुत ही सुन्दर गेंदबाजी करते थे, मैं उनका सामना करने में इतना अच्छा नहीं था।”

हासिम अमला ने कहा कि वह यह चुनने में विफल रहते थे कि आसिफ इन-स्विंगर बाल डालेगा या आउट-स्विंगर। “उनका सामना करना मेरेलिए सबसे कठिन था। मैं अपने आप को एक इन-स्विंगर के लिए तैयार करता और वह मुझे आउट-स्विंगर बाल डालते। मैं एक आउट-स्विंगर के लिए तैयारी करता, और वह मुझे इन-स्विंगर बाल डालते और मुझे आउट कर देते।”

पकिस्तान के गेंदबाज़ मोहमद आसिफ का क्रिकेट करियर ज्यादा लम्बा नही रहा । पाकिस्तान के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक, आसिफ ने मैच फिक्सिंग कांड के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित होने से पहले 23 टेस्ट, 38 एक दिवसीय और 11 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर मे केवल 165 विकेट लिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top