डेविड वार्नर इस वक़्त के दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो में से एक है जिन्होंने काफी कमाल का।खेल दिखाया है और खास करके आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है और वो हर साल काफी ज्यादा रन बनाते है।
उनका टेस्ट डेब्यू कमाल का रहा है जिसमे उन्होंने बिना डोमेस्टिक क्रिकेट खेले हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के 132 सालो में पहली बार ऐसा हुआ था। शुरू में वो काफी तेज स्ट्राइक रेट के साथ खेला करते थे और उनका स्ट्राइक 100 के करीब ही हुआ करता था। इसी कारण वो टीम को तेजीसे शुरुआत प्रदान करते थे।
उन्होंने शुरुआत के कुछ सालो में दिल्ली की टीम से आईपीएल खेला और वो वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेला करते थे। उन्होंने अभी एक इंटरव्यू में वीरेंद्र सहवाग के बारे में बोल था कि उन्होंने उसी वक़्त उनके बारे में एक चीज बताई जो आगे जाकर सही साबित हुई।
वार्नर ने बताया था कि सहवाग ने उनसे कहा था कि वो एक अच्छे टेस्ट खिलाड़ी बन सकते है। इसका जवाब देते हुए वार्नर ने उन्हें कहा था कि उन्होंने अभी तक एक भी डोमेस्टिक मुकाबला नही खेला था जिसके जवाब में उन्होंने बोला कि सारे खिलाड़ी तुम्हारे करीब होंगे और छह कर वो रन बना सकते है।
उन्होंने बोला कि जो खराब बॉल मिलती है वो उसका हमेशा से फायदा उठा सकते है और बस अच्छे गेंदों को उनको सम्मान देना है। ये बाते अब साबित भी हो चुकी है जहाँ उन्होंने अब 96 टेस्ट मैच खेले है और उनके नाम उसमे कुल 7817 रन भी है। इसी के साथ उन्होंने इस कैरियर में।कुल 24 शतक भी जड़े है।
