साउथ अफ्रीका ने भारत को रविवार को हुए पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके हार का मुंह दिखाया। अब उन्होंने। पांच मैचों की इस सीरीज में 2–0 से बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला भारत के लिए इस सीरिज को जीतने के लिए जीतना महत्वपूर्ण होगा।
वही बात करे इस मैच की तो इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए हीरो रहे हेनरिक क्लासेन। क्विंटन डि कॉक के स्थान पर टीम में शामिल हुए क्लासेन ने अपने इस अवसर का सही प्रयोग करते हुए सुनहरे अवसर में बदला और टीम को जीत दिलाई। बल्लेबाजों के लिए समस्या उत्पन्न कर रहे इस पिच पर उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली।
हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 46 गेंदों में ही 71 रन बना डाले। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े। क्लासेन की इस पारी का भारतीय गेंदबाजों के पास कोई जवाब नजर नहीं आ रहा था। आज के मुकाबले में भारतीय बाल्लेबाज भी ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
वही इस मैच में भारत के लिए एक अच्छा बिंदु रहा भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी। भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट झटके। लेकिन ऋषभ पंत की कप्तानी पर इस मैच में हार के बाद काफी सवाल खड़े हो रहे है।
