टाटा आईपीएल का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डेल्ही कैपिटल्स के बीच खेला गया जहां दिल्ली की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया और चेन्नई के बल्लेबाजों को मैदान के आने का न्यौता दिया। आज चेन्नई की प्लेइंग 11 में रविन्द्र जडेजा अनुपस्थित रहे।
बाद में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसकी वजह बताई। दरअसल रविन्द्र जडेजा आज के मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे और इसकी वजह से उनकी जगह आज शिवम दूबे को टीम में मौका दिया गया। बता दें कि पिछले मैच में जडेजा को कैच लेने की कोशिश करते वक़्त चोट भी लगी थी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 208 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। चेन्नई की ओर से कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने केवल 49 गेंदें ली। उनके अलावा गायकवाड़ ने 41, शिवम दूबे ने 32, और कप्तान धोनी ने 21 रन बनाए।
रविन्द्र जडेजा से पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं जिनमें चेन्नई के मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल हैं। उम्मीद है जडेजा जल्द ही स्वस्थ हो कर मैदान पर वापसी करें क्योंकि वह हर क्षेत्र में चेन्नई की टीम के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।
अब चेन्नई का अगला मैच मुम्बई इंडियन्स के साथ गुरूवार को है, मुम्बई इंडियन्स चाहेगी की इस मैच को जीत कर वह चेन्नई से अपनी पिछली हार का बदला लेने में सफल हो सके।