टी20 विश्वकप 2022 की समाप्ति इंग्लैंड के विश्व विजेता बनने के साथ ही हो गई है और आईसीसी की घोषणा के अनुसार कुल 45.08 करोड़ की रकम अलग-अलग खिलाड़ियों और टीमों को प्राईज के रूप में बांटे जाएंगे। इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विशेष रूप से जानने वाले हैं।
“चैंपियन इंग्लैंड“
पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से मात देकर अपना दूसरा टी20 वर्ल्डकप ट्रॉफी उठाने वाली टीम इंग्लैंड को इनाम स्वरुप 12.88 करोड़ ₹ दिए जाएंगे। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने 2020 में यह कारनामा किया था जब पॉल कॉलिंगवुड इस टीम के कप्तान थे और उनकी टीम ने फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
“उप-विजेता पाकिस्तान“
हालांकि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से हारने के बाद ट्रॉफी तो नहीं उठा पाई पर यह टीम लगभग 6.44 करोड़ ₹ पुरस्कार के रूप में प्राप्त करेगी। इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में यहाँ तक पहुंचने में जो मेहनत की है उसके एवज में उन्हें कुछ इनाम तो मिलना ही चाहिए।
“सेमीफाईनल के हारी हुई टीमें“
सेमीफाईनल में हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर हुई टीमें जैसे भारत और न्यूजीलैंड को आईसीसी इनाम के रूप में कैश प्राईज देगी। इनमें से हर एक को 3.22 करोड़ ₹ प्रदान किए जाएंगे। जो कि एक सम्मानजनक राशि है।
“सुपर 12 में हारने वाली 8 टीमें”
अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स ये सभी वे टीमें हैं जिन्हें शुरुआत में ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया और सेमीफाईनल में जगह बनाने में ये नाकामयाब रहे। इनमें से हर एक टीम को 56.35 लाख ₹ आईसीसी द्वारा दिए जाने वाले हैं।
“प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट”
इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए 9 खिलाड़ियों के बीच लड़ाई जारी थी पर अंत में इंग्लैंड के सैम कुरेन ने यह खिताब हासिल किया। पाकिस्तान के विरुद्ध फाईनल मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
“टी20 विश्वकप 2022 के कुछ विशेष रिकॉर्ड”
सबसे ज्यादा रन : विराट कोहली (296)
सबसे ज्यादा विकेट : वनिन्दु हसरंगा (15)
सबसे ज्यादा अर्धशतक : विराट कोहली (4)
सबसे ज्यादा शतक : ग्लेन फिलिप्स और राइली रूसो (1-1)
सबसे ज्यादा छक्के : सिकंदर रजा (11)
सबसे ज्यादा चौके : सूर्यकुमार यादव (26)
सबसे ज्यादा मेडन ओवर : भुवनेश्वर कुमार (3)