आखिरकार आज की शाम दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट फैंस का इंतजार उस वक़्त ख़त्म हो जायेगा जब भारत और पाकिस्तान एक लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान में एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। एक तरफ होंगे विराट कोहली तो दूसरी तरफ होंगे बाबर आज़म।
कल तक इन दोनों ने नेट्स में खूब पसीना बहाया है जिसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर निरंतर रूप से साझा की गयी है। एक बात पर इन दोनों बल्लेबाजों के कई फैन्स ने जरूर गौर किया होगा कि प्रैक्टिस करते समय जब ये दोनों बल्लेबाज थाई पैड पहने होते हैं वो बिल्कुल एक समान नजर आता है।
उसे देख कर ऐसा लगता है जैसे इस पर किसी इंसान ने अपना हस्ताक्षर किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह इंसान और कोई नहीं बल्कि स्टीव रेम्फ्री थे जो की अपने कुछ सहयोगियों की मदद से सन 1985 से ही क्रिकेटर्स के शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को बचाने के लिए किट बनाते रहे हैं।
इन्होंने सबसे पहला फोरआर्म गार्ड भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के लिए बनाया था। आज के समय में विराट कोहली, बाबर आजम, स्टीव स्मिथ इत्यादि जैसे बल्लेबाज इन्ही का किट खुद की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करते हैं।
सिर्फ मशहूर क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि लोकल खिलाड़ी भी इन किटों का बड़ी निश्चिन्तता के साथ इस्तेमाल करते हैं। देखना होगा कि आज शाम को भारत और पाकिस्तान जब एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में टकराते हैं तो इसका परिणाम किसके पक्ष में गिरता है।
