आईपीएल के 15वे सीजन की शुरूवात चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही जहाँ उन्होंने अपने शुरूवाती के चारो मुकाबले हार गए और ये पहली बार हुआ था की चेन्नई ने शुरूवात के 4 मैच हारे हो।
इन चार मुकाबले के बाद चेन्नई की बहुत आलोचना हो रही थी और टीम का प्रदर्शन देख कर लग भी रहा था की टीम मे बैलेंस की कमी हैं क्योंकि उनकी मुख्य परेशानी उनकी गेंदबाज़ी हैं और कभी वो गेंदबाज़ी मे अच्छा भी कर दे तो उनके बल्लेबाज निराश कर देते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स का 5वा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से था और आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और चेन्नई को शुरुवाती झटके लगे मगर दुबे और उथप्पा की शानदार साझेदारी ने चेन्नई को 216 रनो तक पहुँचा दिया और फिर चेन्नई के गेंदबाज़ो ने आरसीबी के बल्लेबाजो को बांध कर रखा और ये मैच 23 रन से अपने नाम कर लिया।
मैच मे एक ऐसी घटना भी हुई जिसके बाद सब धोनी के दिमाग की दात दे रहे हैं। धोनी की फील्ड लगाने के तरीके को तो हैं जानते ही हैं उनका दिमाग मैच के दौरान बहुत तेज चलता हैं हैं। कल बैंगलौर के तरफ से तीन नंबर पर विराट कोहली खेलने आए और अगर चेन्नई को ये मैच जितना था तो उन्हे कोहली को जल्द से जल्द आउट करना था।
— Addicric (@addicric) April 12, 2022
धोनी ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करके कोहली को डीप स्क्वायर लेग पर कैच आउट करवाया दिया। बाद मे देखा गया की कोहली के स्ट्राइक पर आने से पहले वहा पर कोई भी फील्डर नहीं था और धोनी ने वहा पर उसी गेंद से पहले एक फील्डर लगाया और अगले गेंद पर कोहली ने सीधे उसी फील्डर के हाथ मे कैच थमा दिया। धोनी के इस शानदार फील्ड प्लेसमेंट की अब सब तारीफ कर रहे हैं।
