आईपीएल के अगले सीजन के लिए तैयारियां अभी से ही शुरू की जा चुकी हैं। सभी टीमों ने अपने-अपने गिनती के खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, हालांकि कुछ टीमें इस मामले में थोड़ी ज्यादा ही आगे बढ़ गईं और उम्मीद से ज्यादा खिलाडियों को रिलीज कर दिया।
अब अगले महीने 23 तारीख को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जहाँ ये सभी टीमें योजना के अनुसार नए-नए खिलाड़ियों को टारगेट करेंगी और उन्हें अपने खेमे में शामिल करेंगी। लेकिन उससे पहले यह देखना भी काफी आवश्यक है कि किस टीम के पर्स में कितनी रकम बची है।
सबसे ज्यादा रुपए सनराइज़र्स हैदराबाद के पर्स में हैं और यह रकम 42.25 करोड़ ₹ है। यह टीम अगले ऑक्शन में काफी ज्यादा खरीददारी करने जा रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर है पंजाब किंग्स की टीम जिनके पास 32.20 करोड़ रुपए बचे हैं।
तीसरी टीम जिसकी पर्स सबसे ज्यादा भारी है वो है लखनऊ सुपरजाइंट्स। इस टीम के पर्स में कुल 23.35 करोड़ ₹ अब भी हैं। जबकि रोहित शर्मा की मुम्बई इंडियन्स के पास 20.55 करोड़ ₹ शेष हैं जिनका इस्तेमाल ये टीम 23 दिसंबर को धरल्ले से करने वाली है।
चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में 20.45 करोड़ रुपए हैं तो वहीं डेल्ही कैपिटल्स के पास 19.45 करोड़ रुपए बचे हैं। इसके बाद आती है पिछले आईपीएल की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स जिनके पास अभी 19.25 करोड़ रुपए हैं। राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो इस टीम के पर्स में 13.20 करोड़ ₹ मौजूद हैं।
जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 8.75 करोड़ रुपए और कोलकाता नाईट राइडर्स के पास 7.05 करोड़ रुपए शेष हैं। अब देखना होगा कि अगले महीने इनमें से कौन सी टीम अपनी-अपनी रकम का होशियारी से इस्तेमाल करने में सफल रहती हैं।
