आईपीएल 2023

अंपायर की गलती का गुस्सा गंभीर पर निकला; हैदराबाद के फैंस ने शर्मनाक हरकत करते हुए लखनऊ की टीम पर फेंके नट बोल्ट और चप्पले

गौतम गंभीर

आईपीएल 2023 हर दिन के साथ और भी रोमांचक होंते जा रहा है जहाँ प्लेऑफ की दौड़ रोमांचक होते जा रही है। अभी लगभग सभी टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई और ये सीजन अभी तक सभी सीजन से काफी ज्यादा रोमांचल और उतार चड़ाव से भरा हुआ रहा है।

इस सीजन का आज 58वा मुकाबला आईएस बिंद्रा मैदान में खेला जा रहा है जिसमे सनराइज़र्स `हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम आमने सामने है। वही इस मुकाबले से एक काफी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहाँ अंपायर ने एक गलत फैसला लिया जिस कारण अभी विवाद हो रहा है।

इस मुकाबले में आवेश खान ने एक गेंद डाली जजों अब्दुल समद के कमर के ऊपर थी और ऑन फील्ड अंपायर ने उसे नो बॉल दे दिया था लेकिन कृनाल ने इसके खिलाफ रिव्यु लिया। थर्ड अंपायर ने इस फैसले को बदल दिया जबकि साफ़-साफ़ ये नजर आ रहा था की ये गेंद उनके कमर के ऊपर थी। इसके बाद क्लसन अंपायर से गुस्से में बात कर रहे थे।

वही वहा की जनता भी काफी ज्यादा गुस्सा हो गयी थी। इसके बाद अगले ओवर में भी एक फैसला हैदराबाद के विरुद्ध गया जिसके बाद सारे फैन्स काफी ज्यादा गुस्सा भी हो गए और वो अचानक से कोहली कोहली के नारे लगाने लगे थे। वही अभी ये भी खबर सामने आई है की लखनऊ के डग आउट में नट और बोल्ट भी फेके गए ही और इसका शिकायत भी किया है। क्रिकेट के मैदान पर ये सारी घटना काफी ज्यादा निंदा का पात्र है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top