पिछले साल के आईपीएल के बाद से ही भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल लगातार टीम का हिस्सा बने रहे हैं और जब-जब उनकी टीम को विकेट की जरुरत होती है तब वह अपना बेस्ट दे कर विकेट चटकाने की कोशिश करते हैं जिसमें वह अक्सर सफल भी होते हैं।
हाल ही में हर्षल पटेल से यह पूछा गया कि उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज जो कि अक्सर 150 km/h से ऊपर की गति से गेंदबाजी करते हैं उनके साथ वह किस कॉम्पीट करते हुए देखते हैं खुद को। इस सवाल का हर्षल पटेल ने काफी बेहतरीन जवाब दिया है।
हर्षल पटेल ने कहा है कि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। वह इस बात को मानते हैं कि वह उमरान मलिक के जैसी गति के साथ गेंदबाजी नहीं कर सकते। इसलिए वह अपने स्किल्स और वेरिएशन्स पर लगातार काम करते रहते हैं और उसमें सुधार करने की पूरी कोशिश करते हैं।
और अगर आपके पास थोड़ी कम गति हो लेकिन आप अच्छे वेरिएशन्स के साथ गेंद फेंकते हैं तो आप काफी हद तक कामयाब हो ही जाते हैं। आपको बता दें कि हर्षल पटेल बहुत कम समय में ही भारतीय टीम के डेथ बॉलर भी बन चुके हैं और कप्तान भी उन पर खूब भरोसा करते हैं।
जब भी कप्तान को विपक्षी टीम के किसी पार्टनरशिप को तोड़ना होता है और उस टीम में हर्षल पटेल मौजूद हैं तो कप्तान उन्हें गेंद थमा देते हैं और हर्षल पटेल भी अपने कप्तान और टीम की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए उस पर खड़े उतरते हैं।
