आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय लीग हैं जिसमे दुनिया भर से क्रिकेटर भाग लेने आते हैं। आईपीएल मे खेलना ही खिलाड़ियों के लिए बड़ी बात होती हैं क्यूंकि इस लीग मे अच्छा प्रदर्शन करना बहुत बड़ी बात होती हैं और ये लीग युवाओ को बड़ा अच्छा मंच भी प्रदान करती हैं।
इसी लीग मे कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और इस लीग का उन्हे जाना माना खिलाड़ी माना जाता है। क्रिस गेल भी इस लीग के महान खिलाड़ियों मे से एक हैं जिन्हे टी 20 क्रिकेट का बादशाह भी माना जाता है। उन्होंने आईपीएल मे 144 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने कुल 4965 रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 149 की हैं जोकि काफी अच्छी हैं।
उन्होंने इस सीजन के नीलामी मे अपना नाम नहीं डाला था और इस खबर से बहुत से लोग हैरान हो गए थे क्यूंकि ये बात मान पाना मुश्किल हो रहा था कि वो आईपीएल मे नहीं खलते दिखेंगे। उन्होंने आईपीएल मे 3 टीमो की तरफ से खेला हैं और वो तीन टीमे हैं केकेआर, पंजाब किंग्स और आरसीबी।
उन्होंने हाल मे हुई बातचीत मे बताया कि उन्होंने इस साल के नीलामी मे अपना नाम क्यूँ नहीं डाला था। उन्हे पिछले कुछ समय से लगातार टीम मे खिलाया नहीं जा रहा था और इसी चीज को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से जिस तरीके से आईपीएल बीत रही थी उन्हे ऐसा लग रहा था कि उनके साथ सही तरीके से व्यवहार नहीं किया जा रहा हैं।
उन्होंने आगे बोला कि इसी कारण उन्हे लगा की अब इस चीज को यही छोड़ देते हैं और नीलामी मे नाम डाल कर क्यूँ किसी को परेशान करना। क्रिकेट के बाद भी एक जिंदगी हैं और वो अब उसी की आदत डाल रहे हैं।