टाटा आईपीएल के इस सीज़न में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलने वाले अजिंक्य रहाणे के बारे में एक बड़ा बयान देते हुए पुर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने कहा है कि “उन्हें इस साल के आईपीएल में भाग लेना ही नहीं चाहिए था।”
आकाश ने आगे यह भी कहा कि “इसके बजाय उन्हें इंग्लैंड जा कर प्रैक्टिस करनी चाहिए थी और खुद को टेस्ट मैच के लिए फिट रखना था। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें कोई ना कोई काउंटी कॉन्ट्रैक्ट जरूर मिल जाता।”
बता दें कि 14 मई को टाटा आईपीएल में हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेलते वक़्त अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए थे। बताया जा रहा है कि उन्हें ग्रेड 3 हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और इससे उबरने के लिए उन्हें कई हफ़्तों तक आराम करना होगा।
इस वजह से और अपने बुरे फॉर्म की वजह से भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण टेस्ट मैच में भारतीय टीम में जगह नहीं दी गयी है। अजिंक्य रहाणे टेस्ट में कमाल के बैट्समैन माने जाते हैं और यह बदकिस्मती उन्हें काफी खलने वाली है। इसके साथ-साथ ही उन्होंने टेस्ट टीम में उपकप्तान के अपने पद को भी गवा दिया है।
इस चोट की वजह से अब अजिंक्य रहाणे रणजी ट्रॉफी के मुख्य नॉक आउट मुकाबलों में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे, ये मुकाबले जून के ही महीने में होने हैं। रहाणे की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स भी प्ले-ऑफ्स में जगह बनाने में नाकाम रही और मुकाबले से बाहर हो गयी।
