टाटा आईपीएल में रोमांच आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ने वाला है। 2 टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं और 2 और कौन सी टीमें इस बार के प्लेऑफ में जगह बना सकेंगी यह आने वाले कुछ मैचों के बाद साफ़ हो जाएगा।
इसके बारे में पूर्व भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज वसीम जाफ़र ने जिक्र किया है कि उनके अनुसार इस बार कौन सी चार टीमें ट्रॉफी के लिए आपस में टकराने वाली हैं। हैरानी की बात यह है कि वसीम जाफ़र ने टॉप 4 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जगह ही नहीं दी है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा है कि गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपरजाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स या डेल्ही कैपिटल्स में से कोई एक इस बार क्वालीफाई करने वाली है। राजस्थान रॉयल्स के बारे में बात करते हुए वसीम जाफ़र ने कहा कि राजस्थान अपने अगले 2 मैचों में से एक तो जरूर जीतेगी।
वहीं पंजाब किंग्स और डेल्ही कैपिटल्स में से कोई एक टीम चौथे स्थान पर कब्ज़ा जमा सकती हैं ऐसा वसीम जाफ़र का मानना हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में बात करते हुए वसीम जाफ़र ने कहा है कि “मुझे नहीं लगता कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में जा पाएगी।”
जल्द ही यह सब साफ़ हो जायेगा कि गुजरात और लखनऊ के अलावा वो कौन सी दो टीमें होंगी जो टॉप 4 में अपना नाम दर्ज करवा पाने में सफल हो पाएंगी। टाटा आईपीएल का फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आशा है कि इस बार आईपीएल की ट्रॉफी के लिए मुकाबला और भी जबरदस्त होगा।
