आईपीएल का 15वा सीजन 26 मार्च से ही शुरू हुआ था और अब समापन की ओर बढ़ रहा है जहाँ अब बस फाइनल खेला जाना बाकी है और इस बार का फाइनल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। सभी टीमो के लिए ये सीजन काफी अलग तरीके से बिता है और कुछ टीमे फॉर्म को सुधारना चाहेंगी वही कुछ टीमे इसी चीज को आगे चलते हुए देखना चाहेंगी।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए ये सीजन काफी अच्छा गया है और वो लगातार तीसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने मे कामयाब होगए थे। हालांकि उनके ट्रॉफी का सपना एक बार और टूट गया। इस बार वो एलिमिनेटर जीत कर क्वालीफ़ायर 2 मे पहुँच तो गए थे मगर वहा उनको राजस्थान रॉयल्स से एक करारी हार का सामना करना पड़ा।
ये सीजन बैंगलोर के लिए बहुत से खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्ही खिलाड़ियों मे से एक खिलाड़ी है दिनेश कार्तिक जिनको इस सीजन मे बैंगलोर की टीम ने अपने स्क्वाड मे शामिल किया था। वो एक कमाल के प्रदर्शन करने बाले बल्लेबाज़ निकले जिन्होंने अंतिम ओवरो मे आकर तबरतोर बल्लेबाज़ी करी।
उनके लिए ये सीजन काफी अच्छा गया है और कई सालो बाद को टीम इंडिया मे वापसी करने का मौका मिला है और उन्होंने भी ये सीजन काफी एन्जॉय किया है और बैंगलोर की टीम के साथ बिताया हुआ समय काफी अच्छा था और इसी चीज को लेकर उन्होंने एक बर्तालाप मे कहा है कि वो काफी आएपीएल टीम का हिस्सा रह चुके है मगर आरसीबी का फैन सबसे अच्छा और सबसे बड़ा है उन टीमो से जिनका भी मैं पहले हिस्सा रह चुका हूँ।
