26 मार्च से शुरू हुई आईपीएल का लीग स्टेज कल पंजाब किंग्स और हैदराबाद के मैच के बाद खत्म होगया और इस साल लीग मैचो मे कुल 70 मैचे खेले गए क्यूंकि इस बार इस लीग मे 2 नई टीमो ने भी हिस्सा लिया जिसके कारण ये लीग 10 टीमो की लीग हो गयी।
2 नाई टीमो के आने के करण बहुत से खिलाड़ियों का इस कारण फायदा भी होगया क्यूंकि बहुत से खिलाड़ी जो पिछले सीजन लागातार बेंच पर बैठ रहे थे। इस सीजन ऐसे खिलाड़ियों को लगातार मौके मिलते रहे क्यूंकि टीम को एक बैलेन्स टीम बनानी थी।
इन्ही खिलाड़ियों मे से एक खिलाड़ी है ऋद्धिमान साहा जो पहले हैदराबद की टीम मे थे मगर उन्हे लगातार मौके नहीं मिलते थे और उन्हें एक टेस्ट प्लेयर के तौर पर देखा जाता था। उन्हें जब भी मौका दिया गया था तब तब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था मगर वो लगातार अच्छा प्रदर्शन नही कर पाते थे या फिर टीम किसी मुख्य खिलाड़ी को उनके जगह खिला देती थी।
इस सीजन की नीलामी मे गुजरात टाइटन्स की टीम ने साहा पर भरोसा दिखाया और इस सीजन उन्हें लगातार खेलने का मौका मिला जिस मे उन्होंने अभी तक 9 मैच खेले है और उसमें उन्होंने 39 की औसत से कुल 312 रन बनाय है। उनकी स्ट्राइक रेट भी 124.80 की है जोकि काफी अच्छी है। इस सीजन दिए गए मौके को उन्होंने दोनो हाथो से लपक लिया है।
इसी चीज को लेकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचीन तेंदुलकर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साहा की तारीफ करते हुए कहा कि उनको काफी कम रेट किया जाता है जब की वो काफी अच्छे बल्लेबाज़ है जो स्पिनर और तेज़ गेंदबाज़ दोनो को हर दिशा मे शॉट लगा सकते है। शुरुवात मे उनका फ्लो बिगड़ जाता था क्यूंकि उनको स्ट्राइक नहीं मिलती थी और जब कोई बल्लेबाज़ अच्छी फॉर्म मे होता है तो उसे ज्यादा स्ट्राइक की जरूरत होती है।
