दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की सुर्खिया काफी ज्यादा तेज हो गई है जहां अब नीलामी की तारीख नज़दीक आते जा रही है और इसी कारण काफी खबरे भी सामने आ रही है, सभी लोग इस नीलामी के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है।
आपकी जानकारी के किए बता दे कि इस बार छोटी नीलामी होने वाली है क्योंकि पिछले साल ही मेगा ऑक्शन हुआ था। इसी कारण इस सभी टीमो ने ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ये देखने वाली बात होगी कौनसी खिलाड़ियों के पीछे भागते है।
वही एक नाम जो सामने आया रहा है वो है कैमरून ग्रीन का जो कि ऑस्ट्रेलिया के एक युवा ऑल राउंडर है और काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। वो कही पर भी बल्लेबाज़ी कर सकते है वही उसी के साथ उनकी तेज़ गेंदबाज़ी टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
काफी एक्सपर्ट और काफी लोगो ने बोला है कि वो काफी महँगे बिक सकते हैंऔर उनके ऊपर काफी सारी टीमो की नज़र है जिस कारण नीलामी से पहले उनकव लेकर काफी चर्चा हो रही है और ये भी बात हो रही है कि कौनसी टीम उनके पीछे भाग सकती है।
वही अभी खुद कैमरून ग्रीन ने इस चीज को लेकर बयान दिया हैंऔर आईपीएल के बारे में उन्होंने बोला कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग ही और सभी लोग बताते है कि यहाँ पर सब कुछ बेस्ट मिलता है जो कि है सबसे अच्छे खिलाड़ी, सबसे अच्छे कोच और माहौल और इसी कारण उन्हें इस लीग का हिस्सा बनना है।
