विराट कोहली को इस वक़्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो मे से एक माना जाता है और ऐसा भी कहा जाता है कि इन्होंने जो रिकॉर्ड बना दिये है उसे आने वाले समय मे तोड़ना बहुत मुश्किल होगा। वो इस वक़्त के ऐसे बल्लेबाज़ जिन से ये उम्मीद लगाई जाती है कि वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
कोहली वैसे तो कमाल के बल्लेबाज़ है मगर पिछले 2 सालों से उनका समय खराब चल रहा है और वो फॉर्म मे नही है, इसी कारण 2 साल से उन्होंने एक भी शतक नही मारा है। उनका अंतिम शतक 2019 मे ही आया था। उसके बाद वो लगातार कभी भी फॉर्म मे नही दिखते और कभी कभी किसी मैच मे अर्ध शतक बना जाते है।
इसी साल वर्ल्ड कप भी है जो ऑस्ट्रेलिया मे खेला जाना है और टीम इंडिया को विराट कोहली के अच्छे फॉर्म की सख्त जरूरत है। उनके ऊपर भारत की बैटिंग काफी हद तक निर्भर करती है और उनके रन बनाने से टीम मे भी आत्मविश्वास आता है। इस आईपीएल के सीजन मे भी वो अच्छे फॉर्म मे नही थे।
इसी चीज को रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने कहा है कि विराट एक शानदार बल्लेबाज है और उन्हें लगता है कि वो जल्दी ही तगड़ी वापसी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सभी क्रिकेटर का खराब समय आता है यहाँ तक कि सुनील गावस्कर और रिचर्ड्स का भी खराब समय आया था। उन्होंने आगे कोहली को सलाह दी कि उनको अपनी बैटिंग पर ध्यान देना चाहिए और ज्यादा नही सोचना चाहिए और आगे कहते हुए नज़र आये कि वो कोहली को सचिन का 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखना चाहते है।
