एक वक़्त ऐसा था जब बाबर आजम की तुलना सभी क्रिकेट प्रेमी विराट कोहली से किया करते थे। विशेष रूप से पाकिस्तान के फैन्स तो ऐसा जरूर किया करते थे। धीरे-धीरे वक़्त बदलता गया और अब हालात यह हैं कि बाबर आजम विराट कोहली को कई मामलों में पीछे छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
जहां एक ओर विराट कोहली अपने फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं और काफी लंबे समय से शतक लगाने में भी नाकाम रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शतकों की झड़ी लगाते हुए बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैचों में भी बाबर आजम ने लगातार शतक लगाए और वह तीन शतक लगातार लगाने का कारनामा एकदिवसीय मैचों में 2 बार करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं जो कि एक शानदार रिकॉर्ड है।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले इयान बिशप को भी अब लगता है कि बाबर आजम एकदिवसीय मैचों में अब विराट कोहली से आगे निकल चुके हैं।
उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा है कि बाबर आजम अब महान बनने के रास्ते पर चल रहे हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि वह 50 ओवर के फॉर्मेट में कोहली को लगभग पीछे कर चुके हैं। ऐसा उनके रिकॉर्ड्स भी कहते हैं।
आपको बता दें कि एकदिवसीय मैचों में बाबर आजम मात्र 89 मैचों में 17 शतक जमा चुके हैं और उनका औसत इस फॉर्मेट में लगभग 60 का हो चुका है जो कि वाकई काबिले तारीफ है।
बहुत कम ऐसे बल्लेबाज़ होते हैं जो मात्र इतने मैच खेल कर ऐसे नंबर्स को हासिल कर पाते हैं। वहीं बाबर आजम के बारे में बिशप ने यह भी कहा है कि टेस्ट मैचों में उन्हें अभी थोड़ा समय और देना होगा।
