इब्राहिम जादरान ने आज अफगानिस्तान के तरफ से खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ तिसरे और अंतिम ओडीआई में मुकाबले में इतिहास रचा है जहां उन्होंने ओडीआई फॉर्मेट में अफगानिस्तान के तरफ से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
उन्होंने अहमद शहज़ाद के 131 रनो के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है जो कि 2015 में बनाया गया था। उन्होंने आज पारी की शुरुआत करते हुए 138 गेंदो में 168 रनो की पारी खेली थी और उनकी इस पारी में 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे जहां उनकी स्ट्राइक रेट 117 थी।
उन्होंने कमाल के तरीके से आज पारी को चलाया जहां उन्होंने पहले 100 गेंदो में अपना शतक पूरा किया वही उसके बाद उन्होंने अपनी पारी की गति बदली और अगले 38 गेंदो में 58 रन बना डाले और इसी के साथ उनकी 8 पारियों में अब उनके नाम तीन शतक है।
इसी के साथ इस फ़ॉर्मेट में उन्होंने अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। वही अगर उनके ओडीआई के रिकॉर्ड के बात की बात की जाए उन्होंने अपने एकदिवसीय कैरियर में 61 के औसत से 433 रन है औए उन्होंने अपने हर अर्धशतक को शटक में बदला है।
इस पारी के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है और पूरे दुनिया भर से लोग उन्हें बधाइयां देने आ रहे है और काफी का मानना है की वो आने वाले समय मे काफी बड़े खिलाड़ी बनेंगे। ओडीआई विश्वकप में टीम को उनसे काफी उम्मीदे होंगी जहां 2023 के विश्वकप के लिए अफगानिस्तान पहले से ही क्वालिफई कर गई है।
