अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अर्थात आईसीसी ने इस वर्ष अक्टूबर में भारत में होने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए शेड्यूल का एलान कर दिया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा हैं। इस विश्वकप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम 5 अक्टूबर को गुजरात में भिड़ेगी।
वही भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई में होगा। वही अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान की टीम से भिड़ेगी। लेकिन सबसे रोचक और पसंदीदा मुकाबला भारत और पाकिस्तान का तीसरे नंबर पर होगा।
भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले में गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से अधिक लोगो के सामने पाकिस्तान की टीम से भिड़ेगी। इस मुकाबले के लिए पूरा क्रिकेट जगत इंतजार कर रहा है। वही इसके बाद भारतीय टीम 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश से भिड़ेगी।
वही इसके बाद भारतीय टीम के मुकाबले 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में , 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में, 2 नवंबर को क्वालीफायर में जीत कर आई टीम के खिलाफ मुंबई में, 5 नवम्बर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में तो 11 नवंबर को क्वालीफायर से आई दूसरी टीम के खिलाफ बेंगलुरु में भिड़ेगी।