भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली है वही कुछ ख़िलाड़ी पहले ही इंग्लैंड जा चुके हैं। 7 जून से लेकर 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फाइनल की उल्टी गिनती अब शरू हो गयी है जहाज दोनो ही टीमो ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वही अब आईसीसी ने भी सी फाइनल मुकाबले के लिए तैयारी शरू कर दी है और आज उन्होंने इस फाइनल मुकाबले के लिए अंपायर की लिस्ट की घोषणा कर दी है।
उन्होंने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि इस फाइनल मुकाबले के लिए क्रिस गैफेनी और रिचर्ड एलिल्लिंगवर्थ न फील्ड अंपायर होने वाले है। वही आईसीसी ने बताया कि रिचर्ड केटलब्रॉ इस मुकाबले में टीवी अंपायर होंगे और कुमार धर्मशेना इस फाइनल मैच के लिए चौथे अंपायर होंगे। इसी के साथ रेफरी के तौर पर रिची रिचर्डसन को चुना गया है।
हालांकि इस अंपायर लिस्ट के घोषणा करने जे बाद सभी भारतिय फैन्स काफी ज्यादा परेशान एहि क्यूंकि जब जब रिचर्ड केटलब्रॉ अंपायर रहे है तब-तब भारत ने मुकाबला हारा है जोकि आईसीसी ट्रॉफी के अहम मुक़ाबले होते है। उनकी अंपायरिंग में भारत ने 2014 का टी20 विश्वकप का सेमीफाइनल, 2015 विश्वकप का फाइनल और लगातार 3 नॉकआउट मुक़ाबले गवाए है। वही पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी व्व टीवी अंपायर ही थे जिसमें भारत को हार मिली थी।
