क्रिकेट जगत के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा जहाँ हमने काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले और ये साल हमने काफी कुछ बदलते हुए देखा है। इस साल का सबसे बड़ा इवेंट आईसीसी टी20 विश्वकप ही था जहाँ इसी कारण सभी देशो ने पिछले साल टी20 क्रिकेट पर ही ध्यान दिया था।
अभी आईसीसी ने पिछले साल 2022 के साल के टी20 टीम की घोषणा की है जहाँ उन्होंने काफी बड़े खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दिया है। आईसीसी ने इस लिस्ट में टी20 विश्वकप के हिसाब से टीम बनाई है जहाँ ये एक काफी कमाल की टीम नज़र आ रही है।
इस टीम की बात की जाए तो जोस बटलर और मोहम्मद रिजवान को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किया गया है जहाँ उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया है। इसी के साथ मिडल आर्डर की जिम्मेदारी भारत के विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को मिली है वही ग्लेंन फिलिप्स को 5वे नंबर पर खेलने को मौक़ा मिलेगा।
इसके साथ लोअर आर्डर का कमान सिकंदर रज़ा और हार्दिक पांड्या के हाथो में दिया गया है वही वो दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम की मदद करेंगे वही इसी के साथ 8वे और 9वे नंबर पर सैम करण और वानिंदु हसरंगा को रखा है। बाकि दोनों गेंदबाजों की बात की जाए तो हरीश रौफ और जोश लिटिल इस लिस्ट में है।
2022 की आईसीसी टी20 टीम:
मोहम्मद रिजवान, जोस बटलर(कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम करण, वानिंदु हसरंगा, हरीश रौफ, जोश लिटल