कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैं क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैं खेला गया जिसमे 5 बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार की विजेता मेजबान भारत को हराकर छठी बार अपना खिताब जीत लिया।
फाइनल मैं जहा विराट कोहली को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया वही आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जिन्होंने फाइनल मैच मैं शानदार शतक लगाया था।
वही आज आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर क्रिकेट विश्व कप 2023 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन की घोषणा करी जिसे आईसीसी का पैनल विचार विमर्श करके खिलाडियों के प्रदर्शन के अनुसार उनको चुनता है।
प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाज़ों के रूप में क्विंटन डिकोक 594 रन(विकेटकीपर,अफ्रीका), रोहित शर्मा 597रन (कप्तान,भारत), विराट कोहली 765रन (भारत), डेरिल मिचल 552रन(न्यूजीलैंड), केएल राहुल 452रन(भारत), और ऑलराउंडर के रूप में ग्लैन मैक्सवेल 400 रन और 6 विकेट(ऑस्ट्रेलिया), रविंद्र जडेजा 120रन 16 विकेट(भारत) चुना।
वही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह 20विकेट(भारत), दिलशान मधुशंका 21विकेट(श्रीलंका), एडम जेम्पा 23विकेट (ऑस्ट्रेलिया), मोहमद शमी 24 विकेट(भारत) को चुना। इसके अलावा 12वे खिलाड़ी के के रूप में आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोर्टजे (20विकेट) को चुना है।