क्रिकेट खबर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने की 2021 के टॉप क्रिकेट अवार्ड्स की घोषणा; जानिए किसे मिला कोनसा पुरस्कार

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने की 2021 के टॉप क्रिकेट अवार्ड्स की घोषणा; जानिए किसे मिला कोनसा पुरस्कार

हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को वर्ष 2021 मे क्रिकेट मे सभी फ़ॉर्मेट मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो के नाम और अवार्ड की घोषणा की। आईसीसी ने महिला और पुरुष क्रिकेटर दोनो के अवार्ड्स जैसे इमेर्जीँग प्लेयर ऑफ़ द ईयर, अस्सोसिऐट क्रिकेट ऑफ़ द ईयर आदि की घोषणा की।

वर्ष 2021 मे अपनी परफोर्मेंस से सबको अचंभित करने वाले पाकिस्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आइसीसी ने मेन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर से नवाजा। रिजवान ने 2021 मे टी-20 मे बहुत ही अच्छा परफोर्मेंस दिया। रिजवान की इस परफोर्मेंस के बदौलत उनकी टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक भी पहुची। उन्होने 2021 मे सिर्फ 29 मैचो मे 73.66 के औसत व 134.89 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाये।

आईसीसी ने भारत की स्मृति मंधाना को ‘महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा। 2021 में उन्होंने 22 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 38.86 की औसत से 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 855 रन बनाए। 

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को साल 2021 का ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है। उन्होंने 2021 मे खेले सिर्फ 6 वनडे मैचो मे 2 शतको के साथ 405 रन बनाये।

इंग्लिश टेस्ट कप्तान जो रूट को पुरुष ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है। साल 2021 में 15 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 29 पारियों में 61.00 के औसत से 1708 रन बनाए. इस दौरान रूट ने चार अर्धशतक और छह बेहतरीन शतक भी लगाये।

इसी क्रम मे इंग्लैंड महिला टीम की स्टार बल्लेबाज टेमी ब्यूमोंट को महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर से नवाज़ा। टेमी ब्यूमोंट इंग्लैंड महिला टीम की 2021 मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाडी है। उन्होने सिर्फ 9 मैचों मे 303 रन बनाये।

आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीकन बल्लेबाज यानेमन मलान को साल 2021 का इमेर्जीँग प्लेयर ऑफ़ द ईयर (उभरता खिलाडी) के अवार्ड से नवाज़ा। साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज यानेमन मलान ने साल 2021 में कुल 17 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 47.66 की औसत और 101.85 की स्ट्राइक रेट से कुल 715 रन बनाए. इस दौरान यानेमन मलान ने 2 शतक और 3 अर्धशतक जडे।

महिला क्रिकेटर्स मे पाकिस्तानी ऑल-राउंडर फतिमा सना को आईसीसी ने इमेर्जीँग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड दिया। उन्होने 2021 मे खेले गये सिर्फ 16 मैचो मे 24 विकेट लिये और साथ मे 165 रन बनाये।

इसी क्रम मे आईसीसी ने ओमान मेन्स क्रिकेट टीम के कप्तान जीशान मकसूद को एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के अवार्ड के रूप मे घोषित किया। वर्ष 2021 मे उन्होने अपनी कप्तानी मे ओमान को कई जीत दिलाई, जिसमें उन्होने 31.60 के औसत के साथ 316 रन बनाए और 13 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.80 के औसत से 21 विकेट लिए।

साथ ही महिला क्रिकेटर मे आईसीसी ने ऑस्ट्रिया की ओपनिंग बल्लेबाज आंद्रा माय जेपेदा को महिला एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया। उन्होने 2021 मे खेले 8 मुकाबलों में 51.57 की औसत से 361 रन बनाए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top